सेंचरी दर्घटनाः ४ कर्मचारी झुलसे

के उल्हासनगर- स्थानीय शहाड । परिसर स्थित सेंचुरी रेयॉन कंपनी के एक प्लांट में मरम्मत का काम करते समय कामगारों के शरीर पर एसिड के उड़ने से ४ कामगार झुलस गए. घटना बुधवार सुबह ११ बजे की है जानकारी के मुताबिक घायलों केनाम अंकित सुरेंद्र सिंह (२९), पंकज प्रसाद सिंह (२१), अनिल अनंता कणसे (२९) तथा चेतन अमित जाधव (३५) बताए गए है. सेंचुरी रेयॉन कंपनी के सल्फ्यूरिक ऍसिड प्लांट की यह घटना है.गंभीर रूप से जले कामगार को भायखला स्थित मसिना हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है