1.72 लाख की बिजली चोरी पकड़ाई बिजली के खंभे से अनधिकृत तौर पर केबल जोडकर डाइरेक्ट बिजली का

बिजली के खंभे से अनधिकृत तौर पर केबल जोडकर डाइरेक्ट बिजली का उपयोग करने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ टोरेंट पावर कंपनी ने शांतिनगर पुलिस स्टेशन में बिजली चोरी का मामला दर्ज कराया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक़ यहां के ठाकुरपाड़ा निवासी शिवनाथ बालाराम ठाकरे ने 15 फरवरी से 15 नवंबर 2019 के बीच अनधिकृत रूप से 9 हजार 288 यूनिट बिजली का इस्तेमाल करते हुए टोरेंट पावर कंपनी को एक लाख 72 हजार 893 रुपए का नुकसान पहुंचाया है। इस मामले की आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक बाबा साहेब मुल्ला कर रहे हैं।