- क्रिकेट को लेकर हुए विवाद में दो युवकों ने एक युवक को पिटाई करने के साथसाथ चाकू मारकर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। जिसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ गैबी नगर निवासी मेहरान युसूफ शेख का गैबीनगर निवासी आरीफ शेख और सगीर बखारवाला से कुछ दिन पूर्व क्रिकेट खेलने को लेकर झगड़ा हो गया था। जिससे नाराज आरिफ और सगीर ने गुरूवार की रात मेहरान के घर के बाहर उसके साथ गाली-गलौच करते हुए उसकी पिटाई शुरू कर दी। इसी बीच आरिफ ने धारदार चाकू से कई वार करके मेहरान को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। शांतिनगर पुलिस में दर्ज इस मामले की आगे की जांच पुलिस हवलदार आरआर चौधरी कर रहे हैं।
क्रिकेट को लेकर चाकूबाजी, पुलिस में मामला दर्ज