मोबाइल चोर को आरपीएफ ने धर दबोचा

 ट्रेनों में चढ़ते समय रेल यात्रियों का मोबाइल चुराने वाला आखिरकार आरपीएफ ने धर दबोच कर स्थानीय जीआरपी पुलिस के हवाले कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार १४ फरवरी को, मालाड स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं.०४ पर चर्चगेट फ़ास्ट लोकल ट्रेन समय लगभग ०८:२९ बजे आई। एक यात्री के ट्रेन में चढ़ते समय एक व्यक्ति ने मोबाइल व पर्स चुरा लिया. यात्री द्वारा शोर मचाने पर टीओपीबी टीम के कांस्टेबल अजय सिंह, रिछपाल सिंह व कांस्टेबल संजय बघेल द्वारा चोर को दौड़कर सीढ़ी पर चढ़ते समय पकडा। इसके बाद पोस्ट पर लाये तथा आरपीएफ के। एएसआई लाल बहादुर सरोज के द्वारा पूछताछ व जानकारी के दौरान उस के पास से एक मोबाइल जिस की कीमत ४००० रुपये व एक पर्स जिस में १००० रुपये मिला,जांच में संदिग्ध का नाम सलीम यु. तुसार (२८) पाया गया। तथा यात्री लक्ष्मीचंद हरकचंद गडा (४२), मालाड पूर्व बताया गया। आरपीएफ ने आगे की कार्रवाई के लिए जीआरपी बोरीवली को सौप दिया है। नालासोपारा : ट्रेनों में चढ़ते समय रेल यात्रियों का मोबाइल चुराने वाला आखिरकार आरपीएफ ने धर दबोच कर स्थानीय जीआरपी पुलिस के हवाले कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार १४ फरवरी को, मालाड स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं.०४ पर चर्चगेट फ़ास्ट लोकल ट्रेन समय लगभग ०८:२९ बजे आई। एक यात्री के ट्रेन में चढ़ते समय एक व्यक्ति ने मोबाइल व पर्स चुरा लिया. यात्री द्वारा शोर मचाने पर टीओपीबी टीम के कांस्टेबल अजय सिंह, रिछपाल सिंह व कांस्टेबल संजय बघेल द्वारा चोर को दौड़कर सीढ़ी पर चढ़ते समय पकडा। इसके बाद पोस्ट पर लाये तथा आरपीएफ के। एएसआई लाल बहादुर सरोज के द्वारा पूछताछ व जानकारी के दौरान उस के पास से एक मोबाइल जिस की कीमत ४००० रुपये व एक पर्स जिस में १००० रुपये मिला,जांच में संदिग्ध का नाम सलीम यु. तुसार (२८) पाया गया। तथा यात्री लक्ष्मीचंद हरकचंद गडा (४२), मालाड पूर्व बताया गया। आरपीएफ ने आगे की कार्रवाई के लिए जीआरपी बोरीवली को सौप दिया है।